खैरना घर से कैंची मंदिर दर्शन के लिए निकली मेरठ निवासी दीपाली वर्मा, उम्र 37 वर्ष अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस से महिला को ढूंढने की गुहार लगाई हैं। महिला घर से निकलने से पहले कैंची मंदिर आने की बात कर रही थीं। लेकिन वह अब तक घर वापस नहीं आई है, जिस पर परिजनों ने कैंची धाम आने के अंदेशे को देखते हुये चौकी इंचार्ज खैरना दिलीप कुमार से संपर्क साधा व गुमशुदा महिला की खोजबीन में मदद करने की गुहार लगाई,जिस पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने आसपास के सभी क्षेत्रों में महिला के फोटो सम्पर्क सूत्र आदि सर्कियुलेट कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी हैं,व स्थानीय लोगो से भी अपील की हैं की महिला की जानकारी पर त्वरित पुलिस व परिजनों को सूचित करें।
अगर किसी को सूचना मिले तो इस मोबाइल नंबर 9897982033 पर सूचित करने का कष्ट करें ।
Rohit Verma
संपादक