बेतालघाट/ गरमपानी: शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धौ मोटर मार्ग पर भुजान से बर्धौ जा रहा एक डंपर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देने के चलते कोसी नदी में जा गिरा। हादसे में डंपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को भुजान से वर्धौ जा रहें डंपर संख्या यूके 04सीए 7622 को चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को पास देने के लिए सड़क किनारे खड़ा किया। लेकिन सड़क किनारे बनी दीवार खोखली होने के चलते डंपर अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरा। डंपर को गिरता देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन रातीघाट निवासी 55 वर्षीय आनंद राम वाहन के साथ कोसी नदी में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलने पर खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनंद राम को सीएचसी खैरना पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Rohit Verma
संपादक