नैनीताल। जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त/सेवन की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर नशा मुक्त समाज अभियान के तहत आज पर्यटन नगरी में नैनीताल में रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा अपनी थाना पुलिस टीम के साथ शनिवार को डांट चौराहा में नशे की रोकथाम के लिए स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को नशे के दुष्परिणामों से संबंधित जन जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को भी नशीले मादक पदार्थो (स्मैक, अफीम चरस, गांजा, हेरोइन, नशीली दवाइयां एवं इंजेक्शन, एवम गुटखा, तंबाकू, शराब) इत्यादि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।
साथ ही लोगों को बताया की नशे की अवैध खरीद-फरोख्त/सेवन की गोपनीय सूचना नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 व 97 1929 1929 पर दे। बताया की इन नंबरो पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है। साथ ही नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर तत्काल कार्यवाही भी की जाती है।
Rohit Verma
संपादक