No Result
View All Result
नैनीताल। रंगमंच को विस्तार प्रदान करने के लिए सिने एवं रंगमंच अभिनेता व निर्देशक स्वर्गीय निर्मल पांडे जी द्वारा निरंतर प्रयास किए गए। स्वर्गीय निर्मल पांडे जन्मोत्सव के अवसर पर नैनीताल की संस्था प्रयोगांक नैनीताल द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सी आर एस टी सभागार नैनीताल मे दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्रयोगाक नैनीताल मिथिलेश पांडे जी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रस्तुति परक के कार्यक्रम के दौरान प्रयोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा मदन मेहरा के निर्देशन में चेखव रचित नाटक द प्रपोजल का हिंदी संस्करण प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक में रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, अनवर रजा, मदन मेहरा द्वारा अभिनय किया जा रहा है। मंच सज्जा का कार्य उमेश कांडपाल, यशवंत पडीयार द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, नासिर अली द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में श्री राम सेवक सभा नैनीताल, शारदा संघ नैनीताल एवं सी आर एस टी नैनीताल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर रोहित वर्मा एवं साथियों ने आशीर्वाद प्रदान करने हेतु अपनी गरिमामय उपस्थित देने की कृपा करी।
No Result
View All Result
error: Content is protected !!