उत्तराखंड: फरिश्ता बनकर आए SDRF के जवान! नदी में डूब रहे पांच युवकों को रेस्क्यू कर बचाई जान

Spread the love

देहरादून। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 04 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ द्वारा की जा रही थी।

रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण

1) शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई

2) विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई

3) प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट

4) शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नांगलोई

उक्त घटना में डूबे हुए युवक नाम अभिषेक (20 वर्ष) पुत्र किशन चंद निवासी दिल्ली को SDRF के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया। टीम द्वारा युवक को सी.पी.आर भी दिया गया, फिलहाल अभी युवक अचेत अवस्था में है जिसे अस्पताल भेजा गया है।

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण

1)हेड कांस्टेबल

2) अर्जुन सिंह

3) किशोर कुमार

4) प्रकाश मेहता

5) सुमित नेगी

6) रविन्द्र सिंह


Spread the love
error: Content is protected !!