नैनीताल: मिनी वेब सीरीज मिडिल क्लास बाप की शूटिंग जारी…

Spread the love

नैनीताल। पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप की स्थिति को दर्शाती मिनी वेब सीरीज ” मिडिल क्लास बाप” का फिल्मांकन इन दिनों नैनीताल हल्द्वानी, चोर गालियां, गोला पार क्षेत्र में चल रहा है है। मिनी सीरीज की पटकथा पंकज रैकुनी ने लिखी है। मिनी सीरीज में नैनीताल हल्द्वानी के कलाकार अभिनय कर रहे है। सीरीज मे मदन मेहरा, गीता कोरंगा (कूल पहाड़न), रोहित वर्मा,योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रज़ा, मिथिलेश पांडे, नसीर अली ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज मे कविंद्र बिष्ट, जीतेन्द्र सिंह, द्वारा प्रोडक्शन एवं सौरभ पांडे, आशीष राणा, पुष्पेंश पंत द्वारा कैमरा किया जा रहा हैं.

सीरीज में मध्यवर्गीय परिवार की परिस्थितियों एवं परिवार के मुखिया द्वारा किए जाने वाले त्याग को दर्शाने की कोशिश भी की गई है। सीरीज में मिडिल क्लास पिता पुत्र के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है। यह सीरीज यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में माह जनवरी के दूसरे सप्ताह मे आएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!