आपस में टकराए तीन वाहन, तीन की मौत , 6 घायल

Spread the love

देहरादून जिले में डोईवाला-कुआंवाला के दंडेश्वर मंदिर के करीब आज सुबह सड़क हादसा हुआ। यहां तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में आ गया, जिससे अन्य दो वाहन उससे टकरा गए। वहीं इस मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा 03 घायलो को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि समय सुबह 06:00 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर
दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।
दुर्घटना में मृतकों गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रुद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष, भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरुक्षण, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 30 वर्ष, गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष शामिल है।इस दुर्घटना में जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष, दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष, मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष, बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष, आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष घायल हो गए।


Spread the love
error: Content is protected !!