भीमताल। खनस्यूं के क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने प्रशासन से खनस्यूं स्थित गौला नदी में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कुछ लोगों द्वारा कूड़ा फेंककर नदी के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है। कई बार माना करने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे, जबकी यह पानी यहाँ से होता हुआ हल्द्वानी तक जाता है। खनस्यूं में कूड़ेदान तक नहीं बन सके हैँ। बताया पुल के नीचे कूड़े व गंदगी के ढेर लगे हैँ। उन्होंने प्रशासन से खनस्यूं में कूड़ादान बनाने की मांग की है।