नैनीताल – नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाई हेल्प डेस्क

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में सत्र 2022 – 23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसमे नए बच्चो की प्रवेश में सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शुभम कुमार के नेतृत्व में डीएसबी परिसर में हेल्प डेस्क लगाई गई है। जिसमें छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। हेल्प डेस्क में रोजाना सैकड़ो नए विद्यार्थी अपनी प्रेवश सम्बंधी समस्याओं का समाधान पा रहे है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शुभम कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सैकड़ों लोगो के आईडी कार्ड, लाइब्रेरी कार्ड, कॉलेज में प्रवेश व फीस सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। बताया रोजाना दूर-दराज से नए प्रवेश के लिए सड़कों विद्यार्थी महाविद्यालय में पहुच रहे है। जहाँ पर उन्हें महाविद्यालय से सम्बंधित अधिक जानकारियां नही है उनकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मदद की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!