नैनीताल : मौसम विभाग ने रेड अलर्ट को देखते हुए सवेंदनशील क्षेत्रों के लिए बनाया यह प्लान

Spread the love

नैनीताल।
• जिला मजिस्टेªट के निर्देशों के क्रम में अपर जिला मजिस्टेªट अशोक जोशी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा रेड एलर्ट को देखते हुए जनपद में आपदा पूर्व तैयारियों को सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में अपने-अपने संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए त्वरित रूप से राहत व बचाव कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
• उन्होने निर्देश दिये है कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग/वन विभाग द्वारा संवेदनशील नालों/रपटों (हल्द्वानी,चोरगलिया,रामनगर) पर लगाए गये बैरियर का स्थलीय निरीक्षण तथा पुलिस विभाग द्वारा 24×7 तैनात किये गये कार्मिकों का सत्यापन, नगर मजिस्टेªट हल्द्वानी द्वारा शहर के जलभराव के क्षेत्रों तथा बड़े नालों का स्थलीय निरीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जल भराव, भू-स्खलन से संवेदनशील क्षेत्रों स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग के तैनात कार्मिकों एवं जे0सी0बी0 मशीनों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा मार्ग बाधित होने की दशा में जे0सी0बी0 मशीनों द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
• श्री जोशी ने समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भम्रण करते हुए संवेदनशील स्थानों एवं भवनों में रह रहे परिवारों को तत्काल अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों,नालों (गौला,नन्धौर, कोसी या अन्य) के किनारों पर हो रहे कटान आदि का निरीक्षण करेंगे तथा संवेदनशील मकानों, घरों मंें रह रहे परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई रूप से विस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
• अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष 2021 में आई आपदा से नैनीताल/धारी/ओखलकाण्डा तहसीलों के संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील परिवारों का अस्थाई विस्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, नैनीताल बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए तत्काल चिहिन्त संवेदनशील परिवारों का अस्थाई विस्थापन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा तहसीलदार, नैनीताल आलूखेत में हुए भू-स्खलन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार अस्थाई विस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
• श्री जोशी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रत्येक 2 घण्टे पर वाट्सऐप ग्रुप डीईओसी नैनीताल पर स्थलीय निरीक्षण की फोटोग्राफ सहित अख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।



Spread the love
error: Content is protected !!