भीमताल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई चैकिंग के दौरान अनियमितता मिलने पर होम स्टे सील

Spread the love

भीमताल। पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में भीमताल क्षेत्र के होटल/रिसॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर टीम द्वारा एक होम स्टे को सील किया गया। इसके साथ ही कर्मचारी के सत्यापन ना होने पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई।
सोमवार को थाना भीमताल क्षेत्र अंतर्गत थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस की संयुक्त टीम एवम जिला पर्यटन अधिकारी भीमताल नैनीताल तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा होटल रिजॉर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।
1. जंगली मुर्गी रिजॉर्ट बहेड़ी गांव पट्टी चाफी भीमताल का उत्तराखंड ट्रैवल ट्रेड रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर होम स्टे सील किया गया एवं होमस्टे भूमि के परिसर में स्थित एक नाली भूमि में भांग की खेती को भी नष्ट किया गया

2. कासा होम स्टे विनायक भीमताल को पुलिस टीम व राजस्व विभाग की टीम के साथ चेक किया गया तो 2 कर्मचारियों का सत्यापन ना किए जाने पर उक्त के स्वामी का 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत रुपये 10000/- का चालान किया गया ।


Spread the love
error: Content is protected !!