भवाली। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का सोमवार को पालिका सभागार में आयोजन किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या के भवाली नगर को प्राधिकरण से मुक्त कराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करने के फैसले का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया ।
बैठक में पालिका अध्यक्ष ने बताया की पूर्व में भी वर्तमान पालिका बोर्ड भवाली नगर को प्राधिकरण से मुक्त करने के लिये बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर चुकी है और एक बार पुनः सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से भवाली नगर को प्राधिकरण मुक्त किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा की जनहित के इस कार्य में प्राधिकरण को भवाली नगर से हटाये जाने को लेकर नगर पालिका बोर्ड पूरी तरह से क्षेत्रीय विधायक के साथ खड़ी है व जहां पर भी प्राधिकरण को हटाये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या के संघर्ष में पालिका बोर्ड की सहयोग की आवश्यकता होगी बोर्ड एक सहयोगी के रूप में उनके साथ खड़ी रहेगी ।
बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि पालिका स्वामित्व की भूमि / सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे भू माफियाओं एवं बिल्डरों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा तथा ऐसी भूमियों को खाली कराकर पालिका अपनी आय में वृद्धि करते हुए उक्त भूमि पर दुकानें , पार्किंग , शौपिंग काप्लैक्स , बरात घर व पैट्रोल पंप स्थापित करेगी जिसमें गरीब फड़ खोखा व्यवसायियों को विस्थापित करने के लिये प्राथमिकता दी जायेगी । बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जनहित व जन जागरूकता के कार्यक्रमों को बड़ चड़कर पालिका संचालित करेगी । इसी कड़ी में नगर पालिका मार्ग तिराहे को नगर के स्वतंत्रता सेनानी को समर्पित करते हुए भारत माता प्रतिमा व स्वतंत्रता सेनानी पट स्थापित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया । बोर्ड बैठक में विगत माह जुलाई व अगस्त 2022 के आय व्यय को स्वीकृत किया गया ।
बैठक में पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा , अधिशासी अधिकारी , संजय कुमार , सभासद विनोद तिवारी , सुनील सिंह मेहता , किशन सिह अधिकारी , मुकेश कुमार , ममता बिष्ट , नाजमा खान , पूजा भारती , तथा लिपिक मनोज तिवारी , प्रियंका जोशी , उमा जोशी , पंकज जोशी , इन्द्र कपिल आदि उपस्थित थे ।