भवाली नगर पालिका परिषद भवाली द्वारा मुख्य बाजार स्थित पुराने चिल्ड्रन पार्क में नगर का पहला ओपन जिम स्थापित किया गया है। बता दें की पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने जनहित को देखते हुए नगर विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नगर में ओपन जिम खोलने की मांग की थी। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की वर्षो से खस्ता हाल हो चुके नगर के मुख्य बाजार में स्थित सबसे पुराने चिल्ड्रन पार्क को एक बार पुनः अपने संचालन मे लेते हुए पार्क को सजाने संवारने के साथ ही बच्चों के कुछ खेलने के समान लेते हुए प्राथमिक तौर पर फिलहाल बच्चों और युवाओ के लिए ओपन जिम के 5 समान स्थापित किये गये है। भविष्य में ओपन जिम व बच्चों के खेल कूद के सामान भी स्थापित किये जायेंगे वहीं पालिका लगातार पालिका खेल मैदान को दुरुस्त करने व अन्य पालिका की खाली पड़ी भूमि पर स्वरोजगार के लिए दुकानो के निर्माण व छोटे – छोटे पार्क निर्माण को लेकर संजीदा है ओर इसके लिए लगातार पर्यटन विभाग व नगर विकास के साथ पत्राचार बनाते हुए हैं। जिसके मद्दे नगर पालिका नगर में सरकारी भूमि व नगर पालिका स्वामित्व की भूमि को खोज कर जनहित में उसमें सरकारी कार्यालय,सरकारी योजनाओं को संचालित करने की मुहिम में जुटी हुए हैं जिसके चलते नगर में शीघ्र 5 नाली भूमि पर एनडीआरएफ का कार्यालय व 3 नाली भूमि पर गैस रिफिलिंग सैन्टर स्थापित होने जा रहा है। बताया की पालिका व सरकारी भूमि पर भू माफियाओ को काबिज ना होने देना उनकी पहली प्राथमिकता है।अभी भी नगर में कई ऐसी भूमि है जिन पर भू माफियाओं की नजर है मगर उनके इन मनसूबों को पालिका कभी पूरा नहीं होने देगी। इसके साथ ही नगर पालिका मोटर मार्गो से लगी हुई भूमि पर दुकानें,व अन्य क्षेत्रो की सरकारी व पालिका स्वामित्व की भूमि पर सरकारी कार्यालय इंडोर खेल कूद हाल,पार्क खेल मैदान निर्माण की कवायद में लगातार जुटी हुई है।
Rohit Verma
संपादक