भवाली। पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान भवाली क्षेत्रांतर्गत होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस ने 6 कमरे सील किए, इसके साथ ही एक होटल के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
बता दें की होटल/ रिजॉर्ट्स में पाए जाने वाली अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य सरकार/पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशो के अनुपालन में एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे होटल/रिजॉर्ट्स/ होमस्टे की गहनता से जांच हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को उप जिलाधिकारी राहुल शाह के दिशा-निर्देशन में तहसीलदार नैनीताल/भवाली,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भवाली संजय कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक अमित शाह ने टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मलिक एवम कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से होटल/रिजॉर्ट/होमस्टे आदि की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा जैमिनी इन होम स्टे कहलक्वीरा में अनियमितता पाए जाने पर 04 कमरे व होटल डार्क क्लाउड श्यामखेत में अनियमितता पाए जाने पर 02 कमरे सील किए गए। इसके साथ ही डार्क क्लाउड होटल के एक कर्मचारी का सत्यापन नहीं किए जाने पर कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10000/- रू0 कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई।
Rohit Verma
संपादक