नैनीताल/ भवाली– उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक ओर शनिवार को नैनीताल– कालाढूंगी मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमे कार सवार मां –बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
तो वही एक बार फिर देर रात भवाली के समीप जोखिया में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भवाली नैनीताल मोटर मार्ग पर जोखिया के समीप पर एक टवेरा कार संख्या UKO4TB0051 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक 38 वर्षीय ललित मोहन आर्य पुत्र भगवती प्रसाद निवासी हल्द्वानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे,और गहरी खाई में उतर कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद मृतक कार चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।