भवेसज

Spread the love

  1. खैरना/नैनीताल 20 सितम्बर 2021 (सूचना) – वरिष्ठ काबिना मंत्री, समाज कल्याण,परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने खैरना आपुण बाजार मे आयोजित बहुउददेशीय शिविर का दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारम्भ किया व लगभग 15 करोड की लागत से 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित किये गये।
    काबिना मंत्री श्री यशपाल आर्य ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार जनता के साथ ही विकास के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने कहा जनता ने हमेशा सहयोग दिया है, सरकार का आगे भी मिलेगा। उन्होने कहा बेतालघाट के गरीब लोगों का विकास हमारी प्राथमिकता मे है, सभी गरीब, नौजवानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि विकास का शिलशिला जारी रहेगा सरकार हमेशा जनता के साथ है, जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो जनप्रतिनिधि धरातल पर कार्य करते हैं उनका सम्मान होना चाहिए। श्री आर्य ने कहा विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नही है बस कार्य करने की इच्छा होनी चाहिए तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने की क्षमता होनी चाहिए।
    उन्होने कहा बेतालघाट क्षेत्र मेे 25 करोड की पेयजल योजनायें बनाई गई है। धारी-खेरनी योजना 6.90 करोड, धुना-कुकुबगढ 47 लाख,जतना पेयजल योजना 1.27 करोड की योजनायें बनाई गई है। उन्होने कहा विकास एक सतत् प्रक्रिया है, साढे चाल सालों में बेतालघाट मे सडकों का जाल बिछाया गया है। उन्होने कहा जनता का भरोसा कभी टूटने नही दिया जायेगा सरकार जनता के साथ है।

  2. विधायक संजीव आर्य नेे सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होने अधिकारियो ंसे कहा कि शिविर मे प्राप्त समस्याओं का समाधान कर शिविर को सार्थक बनायें। उन्होने कहा कि सरकार जनता के साथ है सरकार प्रदेश, जनपदों की मूलभूत समस्याओं के निदान करने के लिए प्रयासरत है, सभी गांवों को सडक से जोडा जा रहा है। उन्होने पानकटारा-खलाड तक सडक कार्य शुभारम्भ करने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। रातीघाट-बुधलाकोट-कफुल्टा के 12 किमी सडक निर्माण का डामरीकरण कार्य की स्वीकृति कर दी गई है। न्योडा-सिल्टोना सडक 7 करोड स्वीकृत कर डामरीकरण कार्य प्रगति पर है। खैरना मे पार्किंग पुल, चौपडा-व्यून सडक, सून सडक का डामरीकरण कार्य हो रहा है। मझेडा-ब्यास्ती पम्पिंग पेयजल योजना कार्य प्रगति पर है अगले 3 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बारगल-कफूल्टा पंम्पिग पेयजल योजना का कार्य भी आगामी 2-3 माह मे पूर्ण होगा, धारी-खैरना पम्पिंग योजना कार्य भी प्रगति पर है शीघ्र जनता को शुद्व पेयजल प्राप्त होगा। चापड़ पम्पिंग योजना से बेतालघाट बाजार की 800 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। रीची-थापल पम्पिंग योजना का कार्य प्रगति पर है, भुजान-बेतालघाट सडक का 2.5 करोड की डामरीकरण का शुभारम्भ आ कर दिया गया है। उन्होने कहा सोमवारी महाराज मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 15 लाख तथा गुप्तेश्वर मन्दिर के लिए 30 लाख की धनराशि स्वीकृत किये गये है तथा बेतालघाट क्षेत्र में 75 करोड से विभिन्न पुलों का निर्माण किया जा रहा है। थपलेश्वर मोटर मार्ग मे 05 करोड से पुल निर्माण कर आवागमन प्रारम्भ हो गया है।
    श्री संजीव आर्य ने कहा लगातार समाज कल्याण के साथ बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे सरकार जनता के द्वार पहुचकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा मै और सरकार समग्र विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर क्षेत्रों का विकास कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
    बहुउददेशीय शिविर में उद्योग विभाग द्वारा 60 लोगों के स्वरोजगार हेतु फार्म भरवाये गये, समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 विधवा,6 वृद्व,01 अटल आवास, 03 आर्थिक सहायता,01 राष्टीय पारिवारिक लाभ के फार्म भरवाये गये तथा पूर्ति विभाग द्वारा 12 राशन कार्ड ऑनलाइन अपडेट किये गये तथा शिविर मे ं64 लोगो को कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
    शिविर मे प्रधान छडा खैरना कन्नू गोस्वामी ने शिप्रा नदी से भूकटाव रोकने हेतु तटबन्ध बनाने, राजकीय इन्टर कालेज खैरना मे प्रधानाचार्य की नियुक्ति व एनसीसी कक्षा खोलने, जर्जर प्राथमिक विद्यालय का पुनःनिर्माण, धाट का सौन्दीर्यीकरण व छडा-खैरनी पंम्पिग योजना से जोडने की मांग रखी।
    बहुउददेशीय शिविर मे अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य तुलसी देवी,दीवान सिह, जीवन वर्मा, प्रेम नाथ, एस लाल, कन्नू गोस्वामी, भारती गरजोला, त्रिभुवन पाठक, खुशाल हालसी, सुरेश जोशी, हरीश गिरी, भास्कर गरजोला, रमेश सुयाल, राजन नैनवाल, शिवराज, नीरज बिष्ट, नारायण, मदन सिह जीना, अखिलेश, देवेन्द्र बोरा, मंजू पंत, सीता देवी के अलावा उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, समाज कल्याण अधिकारी दीपंाकर घिल्डियाल, प्रोवशन अधिकारी व्योमा जैन, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल,सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, स.अभियन्ता जल संस्थान डीएस बिष्ट, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के साथ ही बडी संख्या मे महिलायें एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।
    ————————————————-
    अति. जिला सूचना अधिकारी, गोविन्द बिष्ट, अहमद नदीम, 7055007024, 7505140540

Spread the love
error: Content is protected !!