आंखिर क्यों विधायक जी को फेसबुक पर लिखना पड़ा में अभी जिंदा हूं

Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अफवाह उड़ती रहती है। बड़े और नामी गिरामी लोग अक्सर इसका शिकार बन जाते हैं। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी(विकासशील इंसान पार्टी) के एक विधायक भी सोशल मीडिया पर उड़ती अफवाह का शिकार हो गए। दरअसल कुछ खुराफाती तत्वों ने विधायक महोदय की मौत की खबर सोशल मीडिया पर उड़ा दी जबकि विधायक पूरी तरह तंदरुस्त होकर अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। सोशल मीडिया पर मौत की खबर उड़ने के बाद विधायक और उनके बेटे के मोबाइल पर संवेदना वाले मैसेज आने लगे। संवेदना वाले मैसेज को देखकर विधायक भौंचक्के रह गए और उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट से लोगों के सामने आकर कहना पड़ा कि वे अभी जिन्दा हैं। दरअसल बिहार के मुज़फ्फरपुर के बोचहां से वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान मुकेश सहनी सहित कई बड़े नेताओं ने उनका हालचाल लिया था। कुछ दिनों पहले ही वे पटना के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पर चले आए और स्वास्थ्य लाभ करने लगे। इसी बीच रविवार रात को कुछ खुराफाती तत्वों ने उनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर उड़ा दी। विधायक मुसाफिर पासवान की मौत की खबर जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल होने के बाद उनके शुभचिंतक और समर्थक विधायक और उनके बेटे के मोबाइल पर संवेदना वाले मैसेज भेजने लगे। विधायक मुसाफिर पासवान को जब यह पता चला कि उनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है तो उनके होश उड़ गए।


Spread the love
error: Content is protected !!