10वीं 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए कई विभागों में निकली बंपर भर्तियां

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। कैंडिडेट्स अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। पंचायत राज विभाग, तेलंगाना ने केवल स्पोर्ट्स कोटा के तहत जूनियर पंचायत सचिवों (JPS) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट – tsprrecruitment.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा ने एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर / प्रोफेसर सहित कुल 66 फैकल्टी पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!