मुश्किल में जब थे बिग बी, को-स्टार डिंपल कपाड़िया ने भी नहीं दिया उनका साथ

Spread the love

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की जिंदगी में भी एक ऐसा दौर आया था जब उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। उस वक्त फिल्म कूली के दौरान उनके साथ हुए जानलेवा हादसे ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। ऐसे में अमिताभ बच्चन कम फिल्में करने लगे। कुछ वक्त बाद बिग बी ने फिल्में छोड़ पॉलिटिक्स की राह पकड़ ली थी। पर उसमें भी वह सफल न हो पाए। एक के बाद एक मिल रही फ्लॉप के बाद अमिताभ बच्चन ने अचानक काम करना छोड़ दिया। 5 सालों के लिए बिग बी ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। जब अमिताभ मुश्किलों से गुजर रहे थे तब बिग बी की को-स्टार डिंपल कपाड़िया ने भी उनका ‘साथ’ नहीं दिया था। साल 1996 में अमिताभ बच्चम ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया- अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड। इस बैनर के तले फिल्म मृत्युदाता बनाई गई जो कि साल 1997 में रिलीज की गई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर औऱ परेश रावल भी थे। सबको लगा था कि फिल्म की स्टार कास्ट बड़ी है तो फिल्म भी कमाल करेगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औंधे मुंह गिरी। अमिताभ बच्चन पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। ऐसे में अब उनके बैनर की ये फिल्म भी नहीं चल पाई। वहीं अमिताभ बच्चन को देनदारों को पैसे भी चुकाने थे। डिंपल कपाड़िया उस जमाने में बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। ऐसे में वह फीस भी अच्छी खासी लेती थीं। डिंपल को अमिताभ बच्चन की हालत का अच्छे से अंदाजा था, बावजूद इसके एक्ट्रेस का रवैया अमिताभ बच्चन की तरफ नर्म न रहा। पिक्चर फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने बार बार कहना शुरू कर दिया कि उन्हें इस फिल्म में काम करने के पूरे पैसे नहीं दिए गए। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन खुद थे। घाटे में चल रहे अमिताभ बच्चन के पास उस वक्त लोगों को चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में डिंपल कपाड़िया ने भी उन्हें पैसों के लिए तंग करना शुरू कर दिया था, इतना ही नहीं एक बार तो डिंपल कपाड़िया के सेक्रेटरी बिग बी के घर पैसे लेने जा पहुंचे थे। साल 2013 में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था- उन्होंने कहा था- मैं कभी नहीं भूल सकता कि किस तरह से देनदार मेरे दरवाजे पर आकर मुझे धमकियां देते थे और गालियां देकर जाते थे।


Spread the love
error: Content is protected !!