नैनीताल : चलते ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

नैनीताल – हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक  जलकर राख हो गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।  सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और ट्रक पर लगी आग पर काबू पाया।  ट्रक चालक और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार शनिवार को हल्द्वानी से ईंटें लेकर चमोली को जा रहा ट्रक जैसे ही एनसीसी कैंप रानीबाग के समीप पहुंचा तो अचानक बीच सड़क में चलते ट्रक पर आग लग गई।  इस दौरान स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वही कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया था। वही मौके पर फायर की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया कि ट्रक चालक व हेल्पर ने आग लगते ही ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वही काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने बताया कि आग लगने से सड़क पर कुछ देर तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। टीम ने मौके पर जाकर जाम खुलवाया।


Spread the love
error: Content is protected !!