नैनीताल। काली मूवी में देवी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर नगर के सभासदों ने नाराजगी जताते हुए डीआईजी को ज्ञापन भेज कर सम्बंधित मूवी निर्माता पर केस दर्ज करने की मांग की है।
बता दे कि लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री मूवी में काली का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसका हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। वही मंगलवार को नगर के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही काली मूवी के पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि लीना मणिमेकलाई द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाई गई है। जिसमें माता काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जिस पर उन्होंने कहा कि देश में विचारों की स्वतंत्रता है लेकिन किसी को भी कोई हक नहीं कि वह हिंदू धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करें। जिस संबंध में उन्होंने काली मूवी से सम्बंधित सभी लोगों पर उचित कार्रवाई करने लेकर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को ज्ञापन भेजते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में सभासद मनोज साह, सभासद, कैलाश रौतेला, मोहन नेगी आदि मौजूद रहे।