इग्नू ने शुरू किये व्यावसायिक क्षेत्र में नये स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रम

Spread the love

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा हाल ही में दो नये कार्यक्रम शुरू किये गये हैं जो क्रमश: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में कला स्नातक (BAVMSME) एवं उद्यमिता में परास्नातक (MAER) हैं।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि सूक्ष्म , लघु एवं मध्य‍म उद्यम में कला स्नातक (व्यावसायिक अध्ययन) कार्यक्रम (BAVMSME) में प्रवेश के लिए अर्हता इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष है। यह कार्यक्रम अकुशल कामगारों को कुशलता प्रदान करेगा जिससे उन्हें उद्योग जगत में रोजगार के प्रबल अवसर मुहैय्या होंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा उसमें उद्यमिता और छोटे व्यवसाय, व्यापार संचार, विपणन के सिद्धान्त, परंपरागत एवं ग्रामीण उद्यमिता , व्यापार पर्यावरण, तार्किक प्रबंधन, हिंदी भाषा और संप्रेषण, दैनिक जीवन में अंगेजी आदि विषय सम्मिलित हैं।

इग्नू के द्वारा शुरू किया गया दूसरा कार्यक्रम उद्यमिता में परास्नातक (MAER) है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अर्हता स्नातक अथवा समकक्ष रखी गयी है। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों में उद्यमिता का विकास करेगा जिससे कि वे भविष्य में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकेंगे एवं किसी भी नये उद्योग में प्रबंधन एवं नेतृत्‍व कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा उसमें व्यावसायिक पर्यावरण, उद्यमिता के मूल सिद्धान्त, बौद्धिक संपदा अधिकार, नवीन एवं लघु उद्योगों का प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, स्टाूर्टअप, सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता , सामाजिक उद्यमिता आदि सम्मिलित हैं। ये कार्यक्रम उत्तराखण्ड‍ के सभी अध्यययन केन्द्रों पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
इग्‍नू के सत्र जुलाई 2022 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इग्‍नू की बेवसाइट पर दिये गये लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से दिनाँक 31 जुलाई, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।



Spread the love
error: Content is protected !!