प्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक स्तर पर दिलाई पहचान– केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल

Spread the love

नैनीताल। केंद्रीय कानून मंत्री एसपी बघेल सोमवार को नैनीताल पहुँचे। यहां पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री एसपी बघेल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मल्लीताल डीएसए मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री एसपी बघेल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के 75 मंत्री 75 अलग अलग स्थानों पर जाकर योग करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व मे पहचान दिलाई है। जिसको आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि योग देश के लोगो के लिए रोजगार का जरिया भी बनेगा। कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क से स्वस्थ्य शरीर का निर्माण करता है। कहा कि देश मे वर्षभर योग किया जाता है और वर्तमान में लोग योग व मॉर्निंग वॉक की ओर अग्रसर हो रहें है और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है। कहा कि उत्तराखंड की जड़ी बूटियों का भी अब देश विदेश में प्रचार प्रसार हो रहा है।

वही अग्निपथ योजना को लेकर मंत्री बघेल ने कहा कि अग्निपथ को लेकर युवा लोगों के बहकावे में न आए और इस योजना के बारे में गहन अध्ययन करें।


Spread the love
error: Content is protected !!