नैनीताल– टीआर बीजूलाल , प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक प्राणी उद्यान , नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल एवं ओरियनटल ट्रेल के सहयोग से आयोजित 04 दिवसीय बर्ड सर्वे का रविवार को समापन समारोह हिमालयन बोटेनिकल गार्डन , नारायणनगर में आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न राज्य ( महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश उत्तराखण्ड , कर्नाटक , गुजरात , राजस्थान , केरल , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , उडीसा आदि ) के 54 बर्ड पाँचरी द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर टीआर बीजूलाल , प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक , प्राणी उद्यान , नैनीताल द्वारा विभिन्न राज्यों से आये समस्त बर्ड वॉचरो एवं ओरियनटल ट्रेल के संस्थापक का धन्यवाद व्यक्त किया तथा समस्त प्रतिभागी बर्ड वाचरों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। साथ ही अमित साकल्य , संस्थापक ओरियनटल ट्रेल एवं कृति साकल्प को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय सिंह रावत , वन क्षेत्राधिकारी , नैनीताल प्राणी उद्यान , प्रमोद चन्द्र तिवारी , वन क्षेत्राधिकारी , नगरपालिका रेज , ममता चन्द्र , वन क्षेत्राधिकारी , नैना रेंज , सोनल पनेरू , वन क्षेत्राधिकारी , कोसी रेंज प्रमोद कुमार आर्या , वन क्षेत्राधिकारी , उत्तरी गोला , भूपाल सिंह मेहता , वन क्षेत्राधिकारी मनोरा रेंज किशन सिंह शाही , वन क्षेत्राधिकारी , बढान रेंज , ललित मोहन कार्की , वन क्षेत्राधिकारी , दक्षिणी गौला एवं नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल के वन दरोगा तथा दन आरक्षी अरविन्द कुमार , वन आरक्षी , हिमालयन बोटेनिकल गार्डन , नारायणनगर आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट , अनुज काण्डपाल , बायोलॉजिस्ट , सूरज एव हिमालयन बॉटेनिकल गार्डन , नारायणनगर के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत , बोटनिस्ट द्वारा किया गया ।