हल्द्वानी पुलिस की नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई,1.115 किलो ग्राम चरस के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बरसाती नहर गुप्ता भोजनालय के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक की चैकिंग की तो व्यक्ति के कब्जे से पुलिस को 1.115 किलो ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह यह चरस को पास के ही अलग-अलग गांवों से इकट्ठा करके चरस पीने वालों को ऊंचे दामों में बेच कर पैसे कमाने आया था लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जिसपर पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली में ग्राम पजाना थाना मुक्तेश्वर निवासी 64 वर्षीय किशन सिंह नेगी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी , नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, कॉन्स्टेबल कुंदन कठायत एसओजी, अशोक रावत एसओजी ,त्रिलोक रौतेला, मोहन जुकरिया व संजय नेगी पुलिसकर्मी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!