विधानसभा चुनाव 2022– लोकतंत्र के महापर्व को लेकर स्वीप की टीम ने बर्फबारी के दौरान भी नैनीताल में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्वीप नैनीताल के माध्यम बर्फबारी के दौरान भी मतदाता जागरूकता अभियान को जारी रखा गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने बताया कि शहर नैनीताल में भारी बर्फबारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों दुकानों होटल रेस्टोरेंट तथा स्थानीय निवासियों को भी मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम से जोडते हुये वोटर गाइड प्रदान की गयी। स्वीप सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल तथा के बी उपाध्याय के द्वारा वोट देगा नैनीताल की अवधारणा को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान करने के लिये डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जा रही है।

जिसके महत्वपूर्ण अंशो को संकलित करने के उदेश्य से नैनीताल क्षेत्र के चील चक्कर मोड, ताकुला, ज्योलिकोट क्षेत्र में फिल्मांकन किया गया है। श्री गौरीशंकर द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग को यह फिल्म के अंश प्रेषित की जायेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!