नैनीताल में भारी हिमपात से जन जीवन अस्त व्यस्त, 36 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई शहर में बिजली आपूर्ति

Spread the love


नैनीताल। बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते नैनीताल शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति व इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप रहें। हालांकि, विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को शुक्रवार शाम तक सुचारु कर दिया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति कल से अब तक बहाल नहीं हो पाई हैं। जिस कारण शहर व आसपास के क्षेत्रवासियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं रातभर बर्फ की सिल्लियां गिरने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


भारी बर्फबारी के चलते सड़को पर बर्फ की मोटी परत जम गई और गाड़ियां फिसलने लगी जिससे शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहीं। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नमक का छिड़काव कर व जेसीबी मशीन द्वारा लगातार बर्फ को हटाने के प्रयास किया जा रहा था। वहीं बल्दियाखान से नैनीताल तक जाम की स्थिति बनी रहीं वहीं सूखाताल से कालाढूंगी मोटरमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। यातायात प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि अत्यधिक बर्फ़बारी को देखते हुए ज्योलिकोट व कालाढूंगी पर ही वाहनों को रोका जा रहा है। शहर से वापस जाने वाले वाहनों को ही निकाला जा रहा है। वहीं पुलिस प्रसाशन ने मौसम विभाग के हाई अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों से होटलों व स्थानीय लोगों से घरों में रहने की अपील की है।


Spread the love
error: Content is protected !!