विधानसभा चुनाव– आचार संहिता में एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी की टीम ने पकड़ी 10 लाख 84 हजार की नकदी

Spread the love

हल्द्वानी – भारत निर्वाचन आयोग एंव जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में तैनात 22 एफएसटी, 23 एसएसटी तथा 12 वीएसटी की टीमों ने 10लाख 84 हजार 450 की नकदी, 40 लाख की अवैध शराब, 1 करोड 50 लाख 31 हजार की स्मैक, चरस व हेरोइन तथा 9 लाख 48 हजार रुपए के उपहार की वस्तुओं की धरपकड़ कर जब्ती की कार्यवाही की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया की इसके परिपेक्ष्य में लालकुऑ की एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी की 12 टीमों द्वारा 3लाख 6 हजार 350 रुपए की नकदी, 1413.57 लीटर शराब जिसकी कीमत 4 लाख 66 हजार 256 रुपए की नकदी, स्मैक 82 ग्राम जिसकी कीमत 8 लाख 20 हजार रुपए एंव उपहार के रूप 11.374 किलोग्राम की वस्तुऐं जिसकी कीमत 9 लाख 48 हजार 684 रुपए की पकड़ी गई। भीमताल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 10 टीमों द्वारा 206.78 लीटर शराब जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार 965 रुपए के अलावा 4 किलो 942 ग्राम चरस जिसकी कीमत 5 लाख 37 हजार 100 रुपए की पकड़ी गई, विधानसभा नैनीताल 9 टीमों द्वारा 0

1 लाख 76 हजार 300 रुपए की नकदी, 1209 लीटर शराब जिसकी कीमत 3 लाख 61 हजार 710 रुपए के अलावा 575 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 5 लाख 36 हजार 500 रुपए की पकड़ी गई। इसी प्रकार विधानसभा हल्द्वानी में 10 टीमों द्वारा 2 लाख 93 हजार 500 रुपए की नकदी 6290 लीटर शराब जिसकी कीमत 20 लाख 45 हजार 127 रुपए, स्मैक 111 ग्राम जिसकी कीमत 11 लाख 15 हजार रुपए, 2 किलो 125 ग्राम चरस जिसकी कीमत 02 लाख 16 हजार रूपए के साथ ही 6 बैग अन्य सामग्री जिसकी कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई पकडी गई। इसी प्रकार कालाढूंगी विधानसभा की 08 टीमों द्वारा 3 लाख 8 हजार 300 रुपए की नकदी 1972 लीटर शराब जिसकी कीमत 7 लाख 11 हजार 303 रुपए, स्मैक 179 ग्राम जिसकी कीमत 17 लाख 96 हजार 700 रुपए, हेरोइन 54 ग्राम जिसकी कीमत 59 लाख 10 हजार रूपए अंकन की गई तथा रामनगर विधानसभा क्षेत्र की 8 टीमों द्वारा 1143 शराब जिसकी कीमत 20 लाख 85 हजार 236 रुपए पकड़ी गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!