भीमताल। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशों निर्देशन में आज मंगलवार को भवाली क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस व आइटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से नौकुचियाताल व जंगलिया गांव क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए आम जन को निर्भय एवं निष्पक्ष रुप से लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने के लिए जागरूक किया। साथ ही आम जनमानस को शान्तिपूर्वक व सकुशल मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने को लेकर भी जागरूक किया।