बेतालघाट– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

बेतालघाट। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित सभागार में वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट कोट क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री के खिलाफ आन्दोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। लोग शराब पीकर घर पहुंचने के बाद पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं जिसका बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही गांव का माहौल भी अशांत हो चुका है।

वहीं, इसके बाद महिलाओं ने कोश्याकुटौली में धरना प्रदर्शन करते हुए वीरांगना संगठन व महिला ग्राम प्रधानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवैध शराब बिक्री के संबंध में ज्ञापन भेजते हुए कार्रवाई की मांग की, साथ ही जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं कुछ संगठन से जुड़ी कुछ महिलाओं ने क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व क्षेत्र को बेतालघाट थाने के बजाए खैरना चौकी से जोड़ने की भी मांग की हैं।
इस मौके पर संगठन अध्यक्ष पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष बीना बिष्ट, ग्राम प्रधान बादरकोट पूजा पिनारी, प्रधान कफूल्टा विमला देवी, प्रधान तल्ली पाली चंपा देवी, प्रधान गैरखाल गीता देवी, नीम दुर्गा, अंजली, भगवती, लीला, मुन्नी, मीरा, खष्टी, दीपा, अनिता, हंसी, उमा, ललिता, विमला, सुनीता, प्रेमा, कौशल्या देवी मौजूद रहीं।


Spread the love
error: Content is protected !!