बेतालघाट- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बेतालघाट ब्लॉक में चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत लोगो को ईवीएम मशीन से वोट देने का प्रशिक्षण दिया गया।

बता दें की चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोगो को ईवीएम मशीन से वोट देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं जिसके तहत कोटाबाग ब्लॉक के सभी मतदान क्षेत्र ,भवाली व भवाली गांव, हरिनगर ऊंचाकोट, पाली ,घोड़िया हालसों आदि मतदान केंद्रो पर मास्टर ट्रेनर आर पी पांडे द्वारा क्षेत्रीय मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया।यह ईवीएम जन जागरूकता अभियान 25 दिसंबर तक बेतालघाट ब्लॉक के सभी मतदान केन्द्रों पर चलेगा।