नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहें है। नगर में एक बार फिर एकमुश्त 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहें है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। वहीं मंगलवार को भी नगर में एकमुश्त 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिसमें 20 लोग रैपिड एंटीजन और 8 लोग आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी 28 संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी।
Rohit Verma
संपादक