भीमताल झील के चारों तरफ टूटी रैलिंग को ठीक कराने की माँग को लेकर समाजसेवी पूरन बृजवासी ने उठाई आवाज। भीमताल झील जहां वर्तमान में पर्यटन सीजन के दौरान रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक भीमताल आते हैं, लेकिन झील के चारों तरफ जगह-जगह पर रैलिंग टूटी पड़ी है, जिससे सड़क किनारे पैदल चलने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा कई बार सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन को भीमताल झील के चारों तरफ उच्च कोटि की पर्यटन सुरक्षा के तहत रैलिंग लगाने के लिए पत्राचार किए गए किन्तु बजट के अभाव चलते मामला अब तक लम्बित पड़ा हुआ है, बृजवासी ने पुनः सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन से भीमताल ठंडी सड़क और झील के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से उच्च कोटि की रैलिंग निर्माण कराने कि माँग की है।
Rohit Verma
संपादक