कैंची/ भवाली । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कैंची धाम मंदिर पहुंच कर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।
बता दें मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व विधायक संजीव आर्य ने भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर पहुंच कर नीम करौली महाराज के दर्शन किए। साथ ही मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू से मिलकर मंदिर की व्यवस्थाओं विषय में की जानकारी ली।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आगामी 15 जून स्थापना दिवस के लिए प्रशासन की तरफ से अब तक कोई तैयारी नही दिख रही है। श्रद्धालु 6 से 7 घण्टे जाम में फंस रहे हैं। प्रशासन पुलिस कोई भी मौजूद नही है। जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है।जिससे किसी श्रद्धालु को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि पूर्व में आपदा के समय डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी गई थी लेकिन अब तक पैसा नही आया है। कैंची में आई आपदा के बाद से अब तक सड़क और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं की गई है।
वहीं जिला योजना से अन्य निधियों में पैसा देने को कहा गया था। लेकिन सरकार ने कुछ नही किया है। कैंची में पानी की समस्या सड़क जगह जगह खराब है। विश्व व देश के हर राज्य से लोग बाबा के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के साथ पूर्व विधायक संजीव आर्य ने सरकार से पुरानी डीपीआर में जो मांगे थी उन्हें पूर्ण करने की मांग की। उन्होंने कहा सरकार को समय दिया है। अगर जल्द मांगे पूरी नही हुई तो सड़को पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।
इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्या,अनुसूचित आयोग सदस्य पी सी गोरखा, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट, पवन कुमार,अनुपम कबडवाल, हिमांशु पांडे, हरेंद्र आर्य, उषा कनौजिया, भुवन तिवारी, दीपक भंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।