कदली वृक्ष के साथ हल्द्वानी में निकली शोभायात्रा

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल के तर्ज पर मां नंदा-सुनंदा महोत्सव अब हल्द्वानी में भी शुरू हो गया है। हांलाकि हल्द्वानी शहर में ऐसा पहली बार हो रहा है। यहां रामलीला मैदान में शुरू हुए महोत्सव के पहले दिन आयोजक संस्था मां नंदा-सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य सतपाल महाराज के बिंदुखत्ता स्थित आश्रम से कदली वृक्ष लेकर आए। शहर में कदली वृक्ष के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो रामलीला मैदान पहुंची। ट्रस्ट के अध्यक्ष समीर आर्य ने बताया कि रविवार को बिंदुखत्ता में पूजा अर्चना के साथ कदली वृक्ष लाया गया। कदली वृक्ष लाने के लिए ट्रस्ट के राजेश बहुगुणा, पंकज जायसवाल, ममता आर्य, प्रशांत नेगी, प्रमोद भट्ट, लाखन निगल्टिया, शशि वर्मा, ललित जोशी आदि गए थे।


Spread the love
error: Content is protected !!