पुरानी व्यवस्था हो लागू, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

Spread the love

हल्द्वानी। पुरानी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों कहना है कि विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के खाते स्टेट बैंक की शाखाओं एवं मध्याह्न भोजन योजना के खाते सिंगल नोडल एजेंसी के माध्यम से किए जाने के आदेश के बाद पूरे प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है। उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के कारण सभी विद्यालयों के खाते केनरा बैंक एवं स्टेट बैंक की शाखाओं में खोला जाना संभव नहीं है। ऐसे में पुरानी व्यवस्था लागू की जाए। ज्ञापन देने वालों में संगठन जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डीएस पडियार, नंद राम आर्या, कमल, पूरन पंत, गोपाल बिष्ट, दलबीर रावत, कैलाश सुयाल आदि रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!