उत्तराखंड के अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय मार्ग में कार अल्मोड़ा को जाते वक्त अचानक डिवाइडर से जा टकराई जिसमें 3 लोग बाल-बाल बचे।
बताया जा रहा है सभी चाणक्यपुरी पोस्ट प्रेमनगर बरेली के रहने वाले हैं वाहन संख्या यूके 036332 सुजीत चंद्र पुत्र रमेश चंद्र जौहरी उम्र 48 वर्ष गरिमा सक्सेना पत्नी सुजीत चंद्र उम्र 44 वर्ष, सार्थक जोहरी पुत्र सुजीत चंद्र 18 वर्ष कार में सवार थे 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी फ्रॉक पॉइंट के पास शनिवार दोपहर बरेली से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक कार अचानक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। जिसमे सवार तीन लोग सवार थे चालक सुजीत सिंह, गरिमा चन्द्र, सार्थक चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जोरदार था कि वहान मार्ग में ही पलट गया जिसमें गनीमत रही कि वाहन गहराई खाई ने नही गिरा। वही वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहान में सवार लोगो की चीख पुकार निकल गयी। वही घटना होते देख तथा चीख पुकार की आवाज सुन वाहन की तरफ लोग दौड़ पड़े तथा घायलो को बमुश्किल वहान से बाहर निकाला गया। वही घटना की सूचना खैरना चौकी को दी गयी, वही घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मौके पर पहुँच गए तथा घायलो का रेस्क्यू कर तीनो घायलो को समुदियाक स्वस्थ केन्द्र गरमपानी पहुँचाया गया। जहाँ डॉ द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
वही जानकारी के अनुसार चालक को नीद की झपकी आने से यह हादसा हुआ ।
वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया तथा घटना के आसन कारण का पता लगाया जा रहा है।