नैनीताल–रोप वे के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संचालन बंद

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल शहर में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है। वहीं कुमाऊं मंडल रोपवे के लगभग पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें ट्रॉली ट्रॉल के टेक्निकल कर्मचारी शामिल है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। ट्राली के प्रबंधक का कहना है कि ट्रॉली का संचालन 2 दिन तक शनिवार और रविवार को बंद रहेगा और पूरे ट्रॉली स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा तत्पश्चात कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्तियों की पुनः जांच होने पर अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो ट्रॉली का संचालन रोज की तरह किया जाएगा अन्यथा आगे भी बंद की जा सकती है जिससे ट्रॉली से पर्यटन व स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी ।


Spread the love
error: Content is protected !!