नैनीताल– कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। नगर के मल्लीताल क्षेत्र के दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल शेरवुड क्षेत्र में रहने वाले एक (52) वर्षीय पिता और ( 20) वर्षीय पुत्र में को संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इन दोनों का पिछ्ले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिस पर दोनों बीते दिन रविवार को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। जहां पर दोनो की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसके बाद मंगलवार को आयी कोविड रिपोर्ट में दोनों व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोनो को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बताया की संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी।
Rohit Verma
संपादक