भवाली। नगर वासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने वाली हैं, क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली को नए साल में सर्जन और एमओ दो डाक्टरों की सौगात मिली है। जिससे अब नगरवासियों समेत आस पास में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। अब जनता को उपचार के लिए भटकना नही पड़ेगा।
बता दें कि सीएचसी भवाली लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में डाक्टरों की कमी और नगरवासियों की सुविधा को देखते हुये दो डॉक्टरो की नियुक्ति की है। जिसमें सर्जन डॉ. अनुराग महर व एमओ सुनील कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से पिथौरागढ़ कुमोड़ गांव निवासी सर्जन अनुराग महर की भवाली में यह पहली पोस्टिंग हैं। है। प्रभारी चिकित्साधिकारी अरीता सक्सेना ने बताया कि विभाग ने सर्जन व एमओ डॉक्टर भेजे हैं। सर्जन मिलने से अब जल्द ऑपरेशन भी किये जा सकेंगे।
Rohit Verma
संपादक