यात्रियों की भीड़….
नैनीताल: दीवाली के बाद अपने शहर लौटने को रोडवेज परिसर में उमड़ी यात्रियों कि भीड़, घंटों करना पड़ा बसों का इंतजार

Spread the love


नैनीताल। दीपावली के लंबे अवकाश पर नैनीताल पहुचे पर्यटकों का अब वापस अपने शहरों की ओर लौटना शुरु हो गया हैं, जिसके चलते रविवार को पर्यटक व स्थानीय लोग घंटो बसो के इंतजार में रोडवेज परिसर में खड़े रहें, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नैनीताल से हल्द्वानी व दिल्ली समेत अन्य स्थानों में जाने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंचे लेकिन समय से रोडवेज परिसर पर बस न पहुंचने से यात्रियों को घंटो स्टेशन पर बसों के लिए भटकना पड़ा। वहीं बसों के आते ही बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों कि मारामारी शुरू हो गई।

बता दें कि दीपावाली के लंबे अवकाश के चलते विभिन्न स्थानों से पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे थे। जिसके बाद दीवाली की छुट्टियां व वीकेंड समाप्त होने पर सभी लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रोडवेज स्टेशन पहुंचे, लेकिन स्टेशन पर बसों के देरी से पहुंचने के चलते यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी, जिसके बाद लोगों को मजबूरी में टैक्सी वाहनों से हल्द्वानी जाना पड़ा।

वहीं यात्रियों का कहना था कि दीवाली की छुट्टियां खत्म होते ही उन्हें अपने शहर लौटना है जिसके लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुचना जरूरी हैं, लेकिन घंटो बस का इंतजार करने पर भी समय से बस नहीं आ रहीं हैं ऐसे में उन्हें डर हैं…की बस के इंतजार में कहीं उनकी ट्रेन ना छूट जाए।


Spread the love
error: Content is protected !!