नैनीताल : झील में आ रही गंदगी कूड़ा-करकट, प्लास्टिक को तत्काल रोकने की जिलाधिकारी से रखी मांग

Spread the love

झील में आ रही गंदगी कूड़ा-करकट, प्लास्टिक को तत्काल रोकने की मांग रखी झील प्रेमी बृजवासी ने जिलाधिकारी के पास और झील से जुड़े सभी विभागों से झील के प्रति अपना दायित्व निर्वाहन करने का आग्रह किया

भीमताल जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही भीमताल झील के उपरी सतह एवं झील के चारों तरफ कोनों में तमाम गंदगी, कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक, बोतले आदि तैरते हुए दिखाई दे रही हैं जिसका असर पर्यटन झील के अस्तित्व पर पड़ रहा है, स्थानीय नागरिक इस गंदगी भरी झील परत की फोटो,वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं और झील की स्वच्छता बनाए रखने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर आज झील प्रेमी पूरन चंद्र बृजवासी ने जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान को पत्र सौपा उन्होंने मांग करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि झील में आने वाले ड्रेन ए एवं बी तथा अन्य नाले सारी गंदगी को झील में समा रहे हैं जिससे झील के अस्तित्व पर गहरा संकट मंडरा रहा है पूरन ने बताया कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार हर वर्ष झील की गाद मिट्टी निकासी, कूड़े प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन, पत्राचार माध्यम से मांग की जा रही है किन्तु झील के लिए बजट की स्वीकृति नहीं हो पा रही है, उनके द्वारा पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी को मामला अवगत कराने पर झील से जुड़े 7 विभागों को उनके दायित्व निर्वाहन हेतु निर्देश भी कराए गए किन्तु विभागों द्वारा अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया जा रहा है जिस कारण झील दिनों दिन गाद-मिट्टी, कूड़े-करकट से भर रही, झील की गहराई कम हो रही है एवं दूषित हो रही हैं, पूरन बृजवासी ने जिलाधिकारी को बताया कि वो अब तक अपनी टीम के साथ हजारों कट्टा कूड़ा झील से बाहर निकाल चुके हैं, किन्तु कूड़ा झील में कम होने का नाम नहीं लेता न ही झील से जुड़े विभागों से हमे अब तक कुछ सहयोग मिल पाया उन्होंने आज पुनः जिलाधिकारी से झील से जुड़े सभी विभागों से झील के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वाहन की मांग रखी साथ ही नालों से आ रहे कूड़े प्लास्टिक पर रोकथाम और झील की गाद-मिट्टी निकासी के लिए शासन से बजट स्वीकृति की मांग की l


Spread the love
error: Content is protected !!