भीमताल- किसानों को सुविधा व समुचित लाभ दिलाने के लिए भीमताल व धारी में उप मंडी खोलने की मांग

Spread the love



भीमताल – भीमताल विधानसभा के अंतर्गत किसानों को उनके उत्पादन फल-फसल एवं साग-सब्जी का समुचित बाजार लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण रामगढ़, ओखलकाण्डा, धारी जैसे दूरस्थ गांवो किसानों को अपने उत्पादन को बेचने दूर हल्द्वानी मंडी जाना पड़ता है जिस कारण किसानों को लागत का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

समाजसेवी पूरन चंद्र ब्रजवासी ने कहा कि पिछले दो दशक से भीमताल विधानसभा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के किसानों की पीड़ा को देखते हुए बार-बार शासन-प्रशासन से जमीन चयन कर धारी एवं भीमताल में एक-एक उप मंडी खोलने माँग की जा रही है किन्तु किसानों की इस माँग की ओर इन 20 सालों में अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी जिसके कारण पहाड़ का किसान परेशान हैं।



उन्होंने कहा की भीमताल विधानसभा में उप मंडी एवं बड़ा बाजार नहीं होने से ओखलकाण्डा, धारी, रामगढ एवं भीमताल के छोटे-बड़े किसानों को अपनी उत्पादित फसल-फल पट्टी का पूर्ण लाभ नहीं मिलता है उनकी अधिकांश फल-फसल सड़-गल जा रही है, किसानों की लागत मूल्य का भी उन्हें सही-सही लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे पहाड़ के किसानों की स्थिति दयनीय बनी रहती है।
जिसपर बृजवासी ने शासन-प्रशासन से खेती किसानी को बढ़ावा एवं भीमताल विधानसभा के किसानों को समुचित बाजार लाभ दिलाने के लिए धारी एवं भीमताल में शीघ्र एक-एक उप मंडी बनाये जाने की मांग की है।


Spread the love
error: Content is protected !!