नैनीताल : कैंची महोत्सव को लेकर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की तैनाती

Spread the love

कार्मिकों की तैनाती दिनाँक 12-06-2024 से दिनाँक 20- जून तक किया जाना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय करते हुए मोबाईल टॉयलेट स्थापित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। मोबाईल टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था, पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवम् सफाई कार्मिकों की तैनाती हो, यह भी सुनिश्चित करेंगे। यह व्यवस्था  13 जून 16 जून तक लागू करने के निर्देश दिए।परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., नैनीताल को मन्दिर परिसर एवम् कैंची से भवाली के मध्य अपर मुख्य अधिकारी एवम् अधिशासी अधिकारी द्वारा कराये जा रहे कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे।अधिशासी अभियन्ता,जल संस्थान, नैनीताल मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थलों एवम् अन्य स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था और अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, नैनीतालमन्दिर परिसर और भवाली से कैंची धाम के मध्य झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।जिला पर्यटन विकास अधिकारी, नैनीताल मन्दिर समिति से प्रतिदिन समन्वय करने,जिला युवा कल्याण अधिकारी, नैनीताल मार्ग व्यवस्था – पार्किंग में तैनात उप जिला मजिस्ट्रेटों / तहसीलदारों को दिनाँक 13-06-2024 से दिनाँक 16-06-2024 के मध्य 05-05 अतिरिक्त पी.आर.डी. स्वयंसेवक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त अवधि में इनके कार्यों का स्वयं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।नैनीताल तहसीलदार नैनीताल से भवाली के मध्य पर्यटकों, भक्तों की आवागम सुचारु,तहसीलदार, धारी उप जिलाधिकारी, कोश्याकुटौली के निर्देशानुसार पार्किंग स्थलों में आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार,कोश्याकुटौली उप जिला मजिस्ट्रेट, धारी के निर्देशानुसार पर्यटकों / श्रद्धालुओं केआवागमन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।


Spread the love
error: Content is protected !!