जिलाधिकारी ने हल्द्वानी- नैनीताल नो पार्किंग जोन खड़े वाहनों को लेकर दिए निर्देश

Spread the love

जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी एवं नैनीताल में चिन्हित नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को हल्द्वानी नगर एवं नैनीताल नगर में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गयी और कुल 73 वाहनों के चालान किये गये। सभी प्रवर्तन दलों को लगातार नो पार्किंग जोन में प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सड़क किनारे खड़े सभी स्कूल बसों, रोडवेज सहित अन्य बसें एवं भार वाहन को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने वाहनों को स्वयं के पार्किंग स्थल पर पार्क करें, सड़क किनारे पाये जाने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अधिकतम जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!