नैनीताल : ज़िलें में 5 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठकों का किया जायेगा आयोजन :- जिलाधिकारी

Spread the love

नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में 5 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठकों का आयोजन किया जायेगा।

जानकारी देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने बताया कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक रोस्टर वार खुली बैठकांे का आयोजन होगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इन खुली बैठकों में ग्राम पंचायत के आय-व्यय, वृ़द्धा पेंशन सत्यापन,पात्र लाभार्थियों का चयन,किसान सम्मान निधि हेतु केवाईसी, पर्यावरण मित्रों का चयन, रिक्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं का चयन,बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन,सोलर लाईट आदि का निराकरण, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र,के साथ ही उत्कृष्ट पंचायत भवनों का चिन्हिकरण करते हुये आदर्श पंचायत भवन के रूप में विकसित किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार बैठकों में प्रतिभाग हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।


Spread the love
error: Content is protected !!