जिला पंचायत की बैठक! सख्ती से हटाए जाएं, जिला पंचायत की परिसंपत्तियों पर हुए अवैध कब्जे , विकास कार्य के लिए हर सदस्य को मिलेंगे 12 लाख रुपए

Spread the love

नैनीताल। जिला पंचायत की बैठक में एक स्वर से जिला पंचायत की परिसंपत्तियों पर कब्जे हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही जिला पंचायत की दुकानों से बकाया किराया वसूली तेज करने व बकाया नहीं देने वालों का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई।
सोमवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने जिला पंचायत की आय बढ़ाने तथा संपत्तियों पर कब्जे हटाने के लिए सख्ती करने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि दुकानदारों पर लाखों बकाया है लेकिन वसूली नहीं कि जा रही है। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट ने बताया कि काठगोदाम में बारात घर, पार्किंग तथा बेंकटहॉल के लिए दस करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है।


अपर मुख्य अधिकारी ई पीएस बिष्ट ने बताया कि वित्त आयोग से तीन करोड़ से अधिक की किश्त आई है. इसमें से एक करोड़ सैलरी में शेष सदस्यों के प्रस्ताव पर कार्यों में मिलेगा। 15 वें वित्त सभी तीन करोड़ 84 लाख मिलने हैं। एक सदस्य को साल में 12 लाख विकास कार्य को दिए जाएंगे। एएमए ने यह भी बताया कि जिला पंचायत डाक बंगला काठगोदाम में पार्किंग. बारात घर.वैकट हॉल के लिए भेजा गया दस करोड़ का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। उपाध्यक्ष आनंद ने हल्द्वानी में जिला पंचायत कार्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा। सदस्यों ने चित्रशिला घाट, काठगोदाम समेत अन्य स्थानों पर हाइटेक शौचालय बनाने की मांग की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष आनंद सिंह , मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट, वित्त अधिकारी भारत भूषण जोशी, गोविंद सिंह मटियाल, अनिल बहादुर चन्द्र, प्रेम नगरियाल, सुभाष चन्द्र आर्य, चन्दन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह नयाल, अनिल चुनौतियां, अजय सिंह ,उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल, सदस्य नरेंद्र चौहान, किशोरीलाल, गीता बिष्ट, प्रेमबल्लभ ब्रजवासी, आशा देवी, ललित मोहन, अनिल कुमार, अंकित साह, विपिन चन्द्रा, कमलेश सिंह, निवेदिता रवि शंकर जोशी, दीपक मेलकानी, अनिल चनौतिया, किशोरी लाल, नरेन्द्र चौहान, आशा देवी, भावना कपिल, ललित मोहन, पूजा अरोड़ा, आदि लोग मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!