नैनीताल– कुमाऊं विश्विद्यालय के छात्र तरुण बिष्ट का आईआईटी और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन

Spread the love

नैनीताल। कंप्यूटर विज्ञान डीएसबी परिसर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के छात्र तरुण बिष्ट का आईआईटी मुंबई तथा मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन हुआ है। पिथौरागढ़ निवासी कैलाश बिष्ट तथा रेखा बिष्ट के पुत्र तरुण ने हाई स्कूल तथा इंटर पिथौरागढ़ से किया तथा बीएससी एमएससी डीएसबी परिसर से किया। उन्हे एमएससी में गोल्ड मेडल भी हासिल हुआ है। वह 2020 में यूजीसी नेट तथा 20121 में यूजीसी नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। गूगल के केगल प्रतियोगिता में तरुण की रैंकिंग 139/1138 गूगल रिसर्च फुटबॉल रैंक तथा जी2 नेट ग्रेविटेशनल वेव डिटेक्शन चैलेंज में उनकी रैंक 388/1219 है। तरुण की इस सफलता पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशीष मेहता , हेम भट्ट, अनुभव मेहरा, प्रभात मठपाल सहित शोध निदेशक कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो.ललित तिवारी,डॉक्टर आशीष तिवारी,डॉक्टर महेश आर्य एवं कूटा ने बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Spread the love
error: Content is protected !!