भवाली: कोतवाली भवाली के नए कोतवाल डीआर वर्मा ने पदभार संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने कोतवाली भवाली में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया की उनकी पहली प्राथमिकता शहर को जाम से निजात दिलाना वहीं नशे के कारोबार को खत्म किया जाएगा। बताया की जाम की समस्या के लिए उन्होंने हर चौराहे पर पुलिसकर्मियो को तैनात कर दिया है। वही नशे के कारोबारी की धड़पकड़ की तैयारी की जा रही है। साथ ही नशेड़ियों के अड्डे चिन्हित कर छापेमारी की जाएगी। वही श्यामखेत क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होम स्टे पर कार्यवाही व बाहरी लोगों के सत्यापन किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैंची धाम में मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की गई हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उनसे सुझाव व समाधान लिए गए है। 15 के लिए जल्द रोड मैप तैयार कर दिया जाएगा।