नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में देर शाम दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ती गई तो मामला हाथापाई तक जा पहुचा। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक को जमकर पीट दिया और युवक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित अवागढ़ क्षेत्र में दो पक्षो के चार युवको के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी बढ़ती गई तो दोनों एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान स्टाफ हाउस निवासी राकेश कुमार घायल हो गया। जिसे आसपास मौजूद लोगों द्वारा उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर राकेश को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।
एसआई हरीश सिंह बताया कि दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । जिसके बाद पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट तहत कार्रवाई कर दोनों छोड़ दिया है।